इस कारण चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीतेगी आईपीएल 2018 का खिताब
29 मार्च, चेन्नई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम वापसी कर रही है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक पॉपुलर टीम के रूप में रही है।
ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम कमाल का परफॉर्मेंस करेगी।
इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक खास बयान दिया है। स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक संतुलित टीम है। स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि चेन्नई के पास धोनी से लेकर युवा दीपक चहर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हरभजन सिंह के आने से स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है। इसके साथ - साथ शार्दुल ठाकुर, शेन वॉटसन और दीपक चहर के होने से टीम का बैलेंस काफी कमाल का है।
उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में काफी ऑलराउंडर हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं।स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी काफी अहम साबित होने वाली है। इसके अलावा लुंगी नजीडी और मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाज हैं जो आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि आईपीएल 2018 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।