पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच हमें मदद करेगी : हैरिस
पर्थ, 12 दिसम्बर - आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले यहां वाका स्टेडियम में बुधवार को तेज और उछाल भरी पिच पर अभ्यास किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान टीम में सीरीज में वापसी करने के लिए पर्थ में तेज और उछाल भरी पिच बनाई है ताकि उसके तेज गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठा सके।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "विकेट गति और उछाल वाली है। यह हमें रास आएगी।"
इस बीच, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी दावा करते हुए कहा कि उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।
अरुण ने कहा, " हम इस बात से अवगत हैं कि वे परिस्थितियों का फायदा उठाएंगे और वे हमें कड़े चुनौती देंगे। लेकिन हमने भी इसके लिए अपनी रणनीतियों पर काम किया है।"
उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज अच्छा काम कर रहे हैं। केपल एक या दो नहीं, बल्कि कई गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं।"
भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
आईएएनएस