WATCH: हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा, बोले पुलिस के प्रति हमें अपना रवैया बदलना होगा 

Updated: Thu, Mar 26 2020 17:00 IST
Twitter

नई दिल्ली , 26 मार्च| अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है, जो 21 दिनों के लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। 

हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और जब पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं।

हरभजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा। हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं। इनके पास भी परिवार हैं, लेकिन वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हम भी अपने समाज और देश की रक्षा के लिए घर पर ही रहें। इस बात को हमें गंभीरता से समझने की जरूरत है।''
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें