लॉर्ड्स वनडे में मिली हार के बाद कोहली ने मान ली गलती, बताई कहां गलती हो गई

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

15 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में उनकी टीम के लिए तीन ओवरों में तीन विकेट खोना नुकसानदायक रहा। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने कहा कि यह तीन विकेट खोने के कारण ही उनकी टीम कमजोर पड़ गई।

लॉर्ड्स मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात देकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। तीसरा और निर्णायक मैच दोनों टीमों के बीच 17 जुलाई को लीड्स मैदान पर खेला जाएगा।  रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

कोहली ने कहा, "हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी। पिच भी अच्छी थी, लेकिन यह तब धीमी पड़ गई जब हमने तीन ओवरों में अपने तीन विकेट गिरा दिए। इसी स्थिति में हमारी टीम कमजोर पड़ गई। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। वे अपने खेल पर अडिग रहे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें