केकेआर द्वारा क्रिस लिन को रिलीज करने पर युवी ने कहा था गलत कदम, अब KKR CEO ने युवी पर ली चुटकी !

Updated: Wed, Nov 20 2019 11:16 IST
केकेआर द्वारा क्रिस लिन को रिलीज करने पर युवी ने कहा था गलत कदम, अब KKR CEO ने युवी पर ली चुटकी ! Im (twitter)

20 नवंबर।  आईपीएल 2020 के नीलामी से पहले केकेआर ने अपने सबसे बड़े दिग्गज में से एक रहे क्रिस लिन को रिलीज कर दिया है। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज और महान बल्लेबाज युवराज सिंह ने केकेआर के इस कदम पर बयान दिया है।

युवराज सिंह का मानना है कि क्रिस लिन जैसे दिग्गज को रिलीज करना केकेआर की टीम की एक भारी भूल है। गौरतलब है कि टी-10 लीग में अबुधाबी टीम के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की और केवल 30 गेंद पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली।

ऐसे में युवराज सिंह ने क्रिस लिन की बल्लेबाजी को देखकर कहा कि लिन ने शानदार बल्लेबाजी की। उसे देखना काफी रोमांचक रहा। 

क्रिस लिन ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे में केकेआर में देखना पंसद करता। केकेआर के लिए क्रिस लिन ने मैच वीनिंग पारियां खेली है। मुझे सही में नहीं पता कि आखिरकार क्रिस लिन को क्यों केकेआर ने रिलीज किया।

ऐसे में युवराज सिंह वाले इस बयान पर केकेआर टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने ट्विट कर अपनी राय मजाकिया तरीके से दी। वेंकी मैसूर ने युवी के बयान का जबाव देते हुए लिखा कि केकेआर ने क्रिस लिन को इसलिए रिलीज किया जिससे केकेआर की टीम आईपीएल ऑक्शन में युवराज सिंह के लिए बोली लगा सके। आपके लिए प्यार और सम्मान ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें