KKR की करारी हार के बाद अंजिक्य रहाणे बोले, 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन..

Updated: Sun, Mar 23 2025 11:00 IST
KKR की करारी हार के बाद अंजिक्य रहाणे बोले, 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन..
Image Source: BCCI

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुरूआत खराब रही। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीजन के ओपनिंग मैच में केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

हार से निराश कोलकता के कप्तान ने मुकाबले के बाद कहा कि बीच के ओवरों में गिरी विकेटों के चलते मोमेंटम शिफ़्ट हुआ।

रहाणे ने कहा, “ मुझे लगा कि 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन फिर दो-तीन विकेट गिरे और मोमेंटम शिफ़्ट हो गया। उसके बाद आए बल्लेबाजों ने कोशिश की लेकिन वो काम नहीं आई। जब मैं औऱ वैंकी (वेंकटेश अय्यर) बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारी चर्चा हुई थी कि इस पिच पर 200-210 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन उन विकेट के चलते मोमेंटम शिफ़्ट हुआ। दूसरी पारी में ड्यू आ गई थी लेकिन उन्होंने (आरसीबी) ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की। इस पिच पर 200 से अधिक का स्कोर अच्छा होता। हम इस परिणाम के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते और आगे और बेहतर करने का कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 56 रन और सुनील नारायण ने 44 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कोहली के अलावा उनके साथी ओपनर फिलिप सॉल्ट ने 56 रन और कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें