तीसरे टी-20 में भारत को मिली बुरी हार, हार के बाद भी कोहली ने कहा, सब रणनीति का हिस्सा !

Updated: Mon, Sep 23 2019 11:02 IST
तीसरे टी-20 में भारत को मिली बुरी हार, हार के बाद भी कोहली ने कहा, सब रणनीति का हिस्सा ! Images (twitter)

23 सितंबर।  कप्तान क्विंटन डी कॉक (नाबाद 79) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप, हार के बाद कोहली ने कही ऐसी बात

 

इस मैच में भारत के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा (9) रन और कप्तान विराट कोहली (9) रन ही बना सके। इसके अलावा काफी समय में आलोचना का शिकार हो रहे ऋषभ पंत ने 19 रनों की पारी खेली। हालांकि शिखर धवन ने (36) रनों की पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को बड़ा स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए।

आपको बता दें हार के बाद कोहली ने अपने खिलाड़ियों की खुब आलोचना की है। कोहली ने कहा कि हम ऐसा ही मैच चाहते थे जिसमें दोनों टीम एक दूसरे को बराबर टक्कर दे रही हो। हालांकि कोहली ने कहा कि तीसरे टी-20 में कुछ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। कोहली ने कहा कि हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रणनीति के तहत ही लिया गया था।

कोहली ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया ऐसी ही रणनीति आगे भी आजमाती रहेगी। कोहली ने कहा कि ऐसे मैचों से हमें यह पता चलता है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। समय रहते अपनी गलती को हमें सुधारकर आगे तके मैचों में जाना है। 

इसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और कहा कि अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। कोहली ने आगे कहा कि ऐसी विषम परिस्थिती में रहकर टीम इंडिया कैसे आगे बढ़े,  2020 टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर रणनीति आगे बनते रहेगी। हमारी टीम मैदान पर खुद को आजमाती रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें