मोहम्मद शमी ने श्रीलंका वन डे सीरीज से पहले टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, Aug 17 2017 09:43 IST

कोलकाता, 17 अगस्त (CRICKETNMORE)| श्रीलंका को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से करारी मात देने के बाद उत्साहित भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम आगामी वन डे सीरीज में भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेगी। शमी ने तीन मैचों की श्रृंखला में कुल 10 विकेट लिए और भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे।

शर्मी ने कहा, "ऐसी दुर्लभ सीरीज जीतना बहुत अच्छा है। हम जीत की इस लय को जारी रखना चाहेंगे और दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह टीम का एकजुट प्रयास है और हमने एक टीम के रूप में काम किया। हम एक परिवार की तरह हैं और एकदूसरे की सफलता लुत्फ उठाते हैं।"ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

यह सीरीज जीतने के साथ भारत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में इस समय दक्षिण अफ्रीका से 15 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर मौजूद है।

शमी ने कहा, "हमारे बीच अच्छी समझदारी विकसित हो गई है। हम एकदूसरे की क्षमता जानते हैं।"

नवनिर्वाचित कोच रवि शास्त्री के बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा, "मैं पहले ही कह चुका हूं कि मौजूदा सपोर्ट स्टाफ और टीम सर्वश्रेष्ठ है।" ये हैं स्टुअर्ट बिन्नी की हॉट वाइफ की वायरल तस्वीरें जिसके देखकर आपका दिल मचल जाएगा

भारतीय टीम के बेहद व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए शमी को आराम दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें