क्रिकेट के उत्थान और उसके लोकप्रियता के लिए मिलकर काम करेंगे : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 03 मार्च (CRICKETNMORE) । बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि बीसीसीआई की छवि को बदलने के लिए जो जरूरी है हम वह करेंगे और इसे बेवजह विवादों से दूर रखेंगे। ठाकुर ने कहा, हम क्रिकेट के उत्थान और उसे और लोकप्रिय बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा हमारा अब पहला लक्ष्य बीसीसीआई को टकरावों और विवादों से बाहर निकालकर मजबूत बनाना है। नयी टीम इसे नयी दिशा देने और क्रिकेट की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए काम करेगी।
जरूर पढ़ें : आमला ने बनाया खास रिकॉर्ड जो सचिन भी नहीं बना पाए
हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बात-चीत में ठाकुर ने कहा, बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं है। हम खेल की भलाई के लिए मिलकर काम करते हैं और सारे निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं। चुनाव के बाद बोर्ड की बैठक में भी आज सारे फैसले सर्वसम्मति से किए गए।
इंडियन प्रीमियर लीग में संभावित बदलावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तय किया जाएगा। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।