सिडनी में पड़ सकती है टीम इंडिया को मौसम की मार, WTC FInal के लिए जरूरी है आखिरी टेस्ट में जीत

Updated: Thu, Jan 02 2025 12:14 IST
Image Source: Google

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है जहां आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है, ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज तो नहीं जीत सकती लेकिन सीरीज ड्रॉ जरूर कर सकती है और सिडनी में जीत का मतलब ये भी होगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी जिंदा रहेगी।

हालांकि, भारतीय टीम के लिए सीरीज का आखिरी मैच और भी मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस टेस्ट मैच के आखिरी दो दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। सिडनी पारंपरिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक स्पिन देने वाला ट्रैक है, लेकिन भारतीय टीम बारिश की वजह से इसका पूरा फायदा उठाने से चूक सकती है।

एमसीजी टेस्ट मैच की तरह ही सिडनी का मौसम भी चुनौतीपूर्ण रहने की उम्मीद है, जहां तापमान 20-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। टेस्ट मैच के पहले तीन दिन तो बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन गर्मी के मामले में उतार-चढ़ाव रहेगा। एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच का तीसरा और चौथा दिन सबसे गर्म रहने वाला है, जिसमें तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

हालांकि, मैच के अंतिम दो दिन बारिश से प्रभावित होने की संभावना है। 80 प्रतिशत संभावना है कि दोपहर में बारिश होगी, जिससे गर्मी से कुछ राहत भी मिलेगी। हालांकि ये सिडनी के लोगों के लिए अच्छी खबर होगी, लेकिन ये भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऐसे में हर भारतीय फैन फिलहाल यही दुआ कर रहा है कि उन्हें इस जरूरी टेस्ट में पूरे 5 दिन का खेल देखने को मिले और टेस्ट का नतीजा भारत के पक्ष में आ सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें