क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा IPL 2025 का पहला मैच? जानिए कैसा रहेगा मौसम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीज़न की शुरुआत कल यानि 22 मार्च से होने वाली है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी लेकिन फैंस के लिए इस मैच से जुड़ी बुरी खबर ये है कि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान सही रहा तो इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला दिन निराशाजनक हो सकता है।
ईडन गार्डन्स में होने वाले इस पहले मैच के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश की भविष्यवाणी की है। 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता ने भी भविष्यवाणी की है कि "20-22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।"
आईएमडी का कहना है कि 19 से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल में "हल्की या मध्यम" बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के एक बयान में कहा गया है, "मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा चलती है और निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर उपरोक्त ट्रफ और एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्व और आसपास के मध्य भारत में हवा का संगम होता है। 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टी-20 लीग के उद्घाटन समारोह से पहले बारिश से बचाव के उपाय के तौर पर गुरुवार को ईडन गार्डन के मैदान को कवर के नीचे रखा गया था। शनिवार को शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। समारोह के बाद शाम 7:30 बजे से केकेआर और आरसीबी के बीच सीज़न का पहला मुकाबला होगा और फैंस इस समय यही दुआ कर रहे होंगे कि पहले मैच का मज़ा बारिश किरकिरा ना कर दे।