क्या बारिश बनेगी SA की मुसीबत? WTC Final के चौथे दिन का मौसम बढ़ा रहा है अफ्रीकी फैंस की चिंता

Updated: Sat, Jun 14 2025 11:38 IST
Image Source: Google

 

Weather Report on Day 4 of Australia vs South Africa WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। एडेन मारक्रम ने नाबाद शतक (102*) और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 65* रन बनाकर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को जमकर थकाया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 213/2 रन बना लिए हैं और अब चौथे दिन वो जीत से सिर्फ 69 रन दूर हैं लेकिन 14 जून को संभावित बारिश की संभावना ने लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अफ्रीकी फैंस की चिंता बढ़ा दी है। प्रोटियाज को इतिहास रचने के लिए केवल 69 रनों की दरकार है लेकिन ये 69 रन बनाने के लिए उन्हें मौसम का साथ भी चाहिए होगा क्योंकि मौजूदा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार चौथे दिन बारिश के आसार हैं।

AccuWeather के अनुसार, चौथे दिन की सुबह धूप के साथ-साथ एक-दो बार बारिश होने की उम्मीद है। पहले सत्र के दौरान वर्षा की 55 प्रतिशत संभावना है, साथ ही 60 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 48 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे के बीच आंधी-तूफान की पीली चेतावनी भी जारी की गई है। 13 जून को पहले की स्थिति शुष्क और खेल के लिए अनुकूल थी, लेकिन चौथे दिन शायद वैसी ही स्थिति ना हो और ये साउथ अफ्रीकी टीम के लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है।

इस मैच की बात करें तो 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसमें एडेन मारक्रम और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच 143 रनों की शानदार साझेदारी शामिल रही। वहीं, तीसरे दिन मारक्रम ने अपनी सनसनीखेज पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना आठवां टेस्ट शतक बनाया और फाइनल के तीसरे दिन के अंत में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। मारक्रम की शानदार पारी के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है लेकिन चौथे दिन उन पर एक बार फिर से दारोमदार होगा कि वो टीम को जीत तक लेकर जाएं और अपने देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दें।

Also Read: LIVE Cricket Score

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें