Weather UPDTAE मैच 44: श्रीलंका बनाम भारत, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

Updated: Sat, Jul 06 2019 12:49 IST
Twitter

6 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है।

ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है।  वहीं, श्रीलंका जीत के साथ विश्व कप से विदाई लेने के मूड में है। 

भारत की नजरें साथ ही इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। आस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे। 

भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर आस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी। 

मौसम अपडेट

आजका मैच लीड्स पर है और मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि बारिश नहीं होगी।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/रविंद्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, कसुन राजिता, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंंगा लकमल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें