भारत - न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में, जानिए कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर !

Updated: Thu, Feb 20 2020 13:10 IST
twitter

20 फरवरी। आपको बता दें कि वेलिंगटन में भारत ने अबतक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में अबतक 63 टेस्ट मैच खेली है जिसमें 19 में जीत और 20 टेस्ट में हारी है। वहीं 24 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। 

इस मैदान पर भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को साल 1967-68 में हराया था। उसी टेस्ट सीरीज में भारत को जीत भी मिली थी। उसके बाद से भारत एक भी टेस्ट मैच वेलिंगटन के मैदान पर नहीं जीत सका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत के बाद से भारत की टीम इस मैदान पर अपने खेले 4 टेस्ट मैच हारी है।

साल 1976 में न्यूजीलैंड ने भारत को एक पारी और 33 रनों से हराया। इसके बाद साल 1981 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 62 रनों से हराया। 1998 में भारत को एक बार फिर इस मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं साल 2002 को वेलिंगटन में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेटों से पराजित कर दिया था।

इसके बाद भारत ने साल 2009 और 2014 में इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला किया लेकिन भारतीय टीम टेस्ट मैचों को ड्रा करने में सफल रही। भारतीय टीम साल 1967-68 में खेले गए इस मैदान पर टेस्ट मैच की जीत से इंस्पायर होकर फिर से इतिहास रचने की कोशिश कर सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें