'भारतीय क्रिकेट में अहंकार आ गया है', आखिर क्यों भड़के एंडी रॉबर्ट्स

Updated: Fri, Jun 16 2023 11:41 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए हैं। भारतीय टीम की इस हार के साथ ही 10 साल बाद भी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा बरकरार है। इस हार के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की जा रही है लेकिन भारतीय टीम का एक और घटिया प्रदर्शन देखकर, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर एंडी रॉबर्ट्स ने जमकर फटकार लगाई है।

रॉबर्ट्स ने WTC Final में भारत की हार के बाद कहा है कि भारतीय क्रिकेट में अहंकार आ गया है और भारत अपने विरोधियों को कम आंकता है। रॉबर्ट्स ने मिड-डे को बताया, "ये अहंकार है जो भारतीय क्रिकेट में घुस गया है और इसके माध्यम से, भारत ने बाकी दुनिया को कम करके आंका है। भारत को ये तय करना होगा कि उनके लिए जरूरी क्या है? टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवरों का क्रिकेट। टी 20 क्रिकेट अपना कोर्स चलाएगा। वहां बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला नहीं होता है।" 

इसके अलावा, रॉबर्ट्स ने ये भी कहा कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप से बेहतर की उम्मीद की थी लेकिन अजिंक्य रहाणे के अलावा, किसी भी बल्लेबाज ने कड़ा संघर्ष नहीं किया। रॉबर्ट्स ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि भारत अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाएगा। मैंने फाइनल में कुछ खास नहीं देखा, हालांकि अजिंक्य रहाणे ने कड़ा संघर्ष किया, उनके हाथ में चोट लग गई। शुभमन गिल जब वो शॉट खेलते हैं तो अच्छा लगता है, लेकिन वो लेग स्टंप पर खड़ा होता है और अक्सर होता है कि वो बोल्ड या कैच आउट हो जाता है।"

Also Read: Live Scorecard

अपनी बात खत्म करते हुए रॉबर्ट्स ने कहा, "उसके हाथ अच्छे हैं, लेकिन उसे गेंद के पीछे जाना चाहिए। विराट कोहली को हालांकि, पहली पारी में मिचेल स्टार्क की एक अच्छी गेंद मिली। अगर आप ध्यान दें तों पाएंगे कि भारत के पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं किया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें