1st Test: बल्लेबाजों ने की शमर जोसेफ की मेहनत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड औऱ हेड के दम मैच पर बनाई मजबूत पकड़

Updated: Thu, Jan 18 2024 13:00 IST
1st Test: बल्लेबाजों ने की शमर जोसेफ की मेहनत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड औऱ हेड के दम पर बनाई मजबू (Image Source: Google)

Australia vs West Indies 1st Test:  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी 22 रन पीछे है और मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है।  दिन के अंत पर जोशुआ दा सिल्वा (17) नाबाद पवेलियन लौटे।

 

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही तेज नारायण चंद्रपॉल के रूप में दूसरे ओवर में पहला झटका लगा, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले किर्क मैकेंजी ने 26 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन बनाकर पारी को थोड़ा संभाला।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन से आगे खेलने उतरे थे। जिसके बाद मेजबान टीम ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर 283 रन बनाकर 95 रन की अहम बढ़त हासिल की। हेड ने 134 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 45 रन की योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू पर धमाल मचाते हुए पहली पारी में शमर जोसेफ ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केमार रोच, जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट औऱ अल्जारी जोसेफ ने 1 वितकेट लिया।

वेस्टइंडीज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 62.1 ओवर में 188 रनों पर ही ढेर हो गई थी। टॉप स्कोरर रहे किर्क मैकेंजी ने 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं शमर जोसेफ ने डेब्यू पर धमाल मचाते हुए 41 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी अपना योगदान नहीं दे सका।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, केमार रोच, शमर जोसेफ।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें