IPL 10: वेस्टइंडीज को दो वर्ल्ड कप जीताने वाला खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ शामिल

Updated: Wed, Apr 26 2017 23:03 IST

26 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतानें वाले ऑलराउंडर डैरेन सैमी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ जुड़ गए हैं। 33 वर्षीय सैमी को पंजाब ने फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में 30 लाख रूपए में खरादा था लेकिन वह शुरूआत से टीम के साथ नहीं जुड़े थे। 

किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरूआत में सैमी के टीम के साथ ना जुड़ने को लेकर कोई कारण नहीं बताया था और ना ही इस बात की जानकारी दी कि वह अब टीम के साथ जुड़ गए।  मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सैमी ने आज बाकी टीम के साथ नेट प्रैक्टिस की।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन के अपने आधे मैच खेल चुकी है और 6 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में नंबर 6 पर काबिज है। पंजाब की भी सात मैच औऱ खेलने हैं , ऐसे में सैमी जैसे ऑलराउंडर के आने से टीम को और मजबूती मिलेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (28 अप्रैल) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें