जेसन होल्डर SA के खिलाफ पहले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, कई महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) के पास गुरुवार (7 अगस्त) से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा।
होल्डर इस मैच में 48 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह वेस्टइंडीज के 26वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसके अलावा अगर वह 7 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। होल्ड ने अभी तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 268 मैच की 312 पारियों में 385 विकेट लिए हैं। वहीं होल्डिंग के नाम 162 मैच की 215 पारियों में 391 विकेट चटकाए हैं।
साथ टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शेनन ग्रैब्रियल (166), फिडल एडवर्ड्स (165) और इयान बिशप (161) को पछाड़कर 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान/विकेट-कीपर), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, ब्रायन चार्ल्स, जस्टिन ग्रीव्स, जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टेविन इमलाच (विकेट-कीपर), शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, केमर रोच, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम (विकेट-कीपर), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीड्ट, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन (विकेट-कीपर), काइल वेरिन।