WI vs BAN 1st Test: एंटीगुआ टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा ये घातक गेंदबाज़

Updated: Fri, Nov 22 2024 09:12 IST
West Indies Playing XI For 1st Test

West Indies Playing XI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में घातक गेंदबाज़ केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि क्रेग ब्रेथवेट एक बार फिर वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे, वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज़ केमार रोच की वापसी हुई है।

रोच ने अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। केमार रोच के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में जायडेन सील्स, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ पेस बॉलिंग की कमान संभालते नज़र आएंगे। ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जेसन होल्डर को नहीं चुना गया है, ऐसे में उन्हें टीम जरूर मिस करेगी।

ये भी पढ़ें: WI vs BAN 1st Test Dream11 Prediction: क्रेग ब्रेथवेट या नाजमुल हुसैन शान्तो, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जायडेन सील्स।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , हसन मुराद, महिदुल इस्लाम अंकोन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें