बारबाडोस में वेस्टइंडीज टीम का शानदार स्वागत

Updated: Wed, Apr 06 2016 17:59 IST
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 ()

ब्रिजटाउन, 6 अप्रैल (Cricketnmore): टी-20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम और पुरुष टीम के कुछ सदस्यों का यहां शानदार स्वागत किया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, खिलाड़ी मंगलवार को ग्रांटले एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। यहां खेल मंत्री स्टीफेन लेशले और पर्यटन मंत्री रिचर्ड सिले ने बारबाडोस क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के साथ उनका स्वागत किया। 

खिलाड़ियों का स्वागत करने बड़ी संख्या में उनके परिजन, समर्थक और शुभचिंतक हवाईअड्डे पहुंचे थे। 

हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों के सम्मान में संक्षिप्त समारोह हुआ। उसके बाद उन्हें वाहनों के काफिले की शक्ल में निकले जुलूस में ले जाया गया।

1979 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गार्नर ने कहा कि दोनों टीमों ने हमें गर्व करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, "आपने हमें जो खुशी दी है उसके लिए हम आपके आभारी हैं। हर चीज की तरह इस सफलता में भी कड़ी मेहनत और बलिदान छिपा हुआ है।" 

लेशले ने टीम की प्रशंसा की और कहा कि खिलाड़ियों के टीम भावना से खेलने के कारण सफलता मिली है। 

उन्होंने कहा, "इस शाम मुझे महिला क्रिकेट टीम और पुरुष टीम से मिलने का मौका मिला। मैं सिर्फ जीत से खुश नहीं हूं बल्कि खिलाड़ियों ने जो खेल भावना दिखाई है, उससे मैं काफी खुश हूं।" 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टीम भावना ने विश्व कप जीत में काफी अहम योगदान दिया है। मेरा मानना है कि मैं जब आपका सम्मान कर रहा हूं तब मैं पूरे देश की तरफ से बोल रहा हूं। जब आप हमारे लिए जीत रहे थे तब हम क्रीज पर, पिच पर, बाउंड्री पर, हम हर जगह थे।" 

महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा कि वह इस स्वागत से अभिभूत हैं। 

उन्होंने कहा, "हमारा स्वागात काफी शानदार रहा, यह काफी आश्र्चय वाली बात है। उन्होंने जब हमसे विमान में रुकने को कहा तो हम सोचने लगे कि पता नहीं क्या हो रहा है। लेकिन, उसके बाद बाहर आकर जो देखा, उससे हम अभिभूत हो गए।" 

पूरी महिला टीम यहां मौजूद थी जबकि पुरुष टीम में से बारबाडोस के रहने वाले सुलेमान बेन और एशले नर्स, ग्रेनेडा के आंद्रे फ्लैचर और ट्रिनिडाड के सैमुएल बद्री यहां मौजूद थे। 

कई खिलाड़ी लंदन से सीधे अपने घर चले गए। जबकि क्रिस गेल, कार्लोस ब्रेथवेट, जेसन होल्डर, लैंडल सिमंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए भारत में ही रुक गए हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें