723 दिन बाद वापसी पर Evin Lewis ने तूफानी पचासा जड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर बने नंबर 1

Updated: Mon, Oct 14 2024 09:31 IST
Image Source: AFP

Evin Lewis: वेस्टइंडीज ने रविवार (13 अक्टूबर) को दाम्बुला के रणगिकी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंक को 5 विकेट से हरा दिया।  वेस्टइंडीज की जीत में अहम रोल निभाया ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने, जिन्होंने 28 गेंदों में 178.57 की स्ट्राईक रेट से 50 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े औऱ। 723 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे लुईस ने इस पारी के दौरान कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। 

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 175 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में लुईस न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 175 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से लुईस का यह दसवां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में  सूर्यकुमार यादव (16) पहले औऱ रोहित शर्मा (11) दूसरे नंबर पर हैं।

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 53 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी लुईस ने अपने नाम कर लिया है। लुईस के 53 पारियों के बाद अब 115 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 53 पारियों के बाद 112 छ्क्के जड़े थे। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने कप्तान चरिथ असालंका (59) औऱ कामिंदु मेंडिस (51) के अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट गवाकर 179 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कैरेबियाई टीम के लिए लुईस के अलावा ब्रैंडन किंग ने 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन की तूफानी साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें