लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में मचाही थी तबाही

Updated: Tue, Jul 19 2022 08:47 IST
Image Source: Google

Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस ने बीते सोमवार (18 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के लेंडल सिमंस ने साल 2006 में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2022 तक लगभग 16 साल वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा की।

लेंडल सिमंस के संन्यास की पुष्टि त्रिनबागो नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की गई है। CPL की फ्रेंचाइजी ने लेंडल सिमंस के संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा, 'शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई लेंडल सिमंस। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट से 3763 रन के साथ तीनों ही फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 122 रन हैं। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं सिमंस।'

बता दें कि लेंडम सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे में 1958 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। सिमंस का टेस्ट करियर बहुत ज्यादा यादगार नहीं रहा है। सिमंस ने टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ 8 मुकाबले खेले जिसमें भी वह सिर्फ 17.37 की औसतक से 278 रन बना सके। टी20 क्रिकेट में सिमंस के आंकडे सबसे बेहतर नज़र आते हैं। सिमंस ने 68 टी-20 मुकाबलों में 26.78 की औसत से 1527 रन बनाए हैं।

T-20 WC 2016: भारत के खिलाफ मचाया था धमाल

बता दें कि साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में लेंडल सिमंस ही थे जिन्होंने भारत के मुंह से जीत खींच निकाली थी। सेमीफाइनल मुकाबले में सिमंस ने 51 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। जिसके दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले थे। सिमंस की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में भारत को हराकर मुकाबला जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें