NZ vs WI: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड खतरे में, Shai Hope न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
New Zealand vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) के पास बुधवार (19 नवंबर) में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर के मैकलीन पार्क में होने वाले दूसरे वनडे मैच मैच खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा।
होप ने अभी तक खेले गए 146 वनडे मैच की 141 पारियों में 5988 रन बनाए हैं। अगर वह 12 रन बना लेते हैं तो वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है,जिन्होंने 155 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 141 पारी के साथ विवियन रिचर्ड्स इस लिस्टमें पहले नंबर पर काबिज हैं।
बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज के छह खिलाड़ियों ने ही 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें क्रिस गेल, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल,डेस्मंड हेन्स,विवियन रिचर्ड्स और रिची रिचर्ड्सन का नाम शुमार है।
इसके अलावा अगर वह शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसे नंबर पर आ जाएंगे। होप ने अभी तक 18 शतक जड़े हैं और लारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं। 25 शतक के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं।
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले वनडे में होप ने 45 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी।
टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़, एकीम ऑगस्टे, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जांगू, जोहान लेने, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फाउल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।