AFGvWI: क्रिस गेल के आखिरी वर्ल्ड कप मैच में जीता वेस्टइंडीज,अफगानिस्तान की लगातार 9वीं हार

Updated: Fri, Jul 05 2019 04:46 IST
West Indies Cricket Team (Twitter)

लीड्स, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अंत जीत के साथ किया है। विंडीज ने गुरुवार को हेंडिग्ले मैदान पर खेले गए इस वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। यह वेस्टइंडीज की इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत है। उसे पहली जीत अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। उलटफेर करने वाली टीमों की फेहरिस्त में शुमार होकर वर्ल्ड कप खेलने आई अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। उसे सभी नौ मैचों में हार मिली। 

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 312 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन अफगानी टीम काफी संघर्ष के बाद 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 288 रनों पर ऑल आउट हो गई। विंडीज नौ मैचों में दो जीत छह हार और एक रद्द मैच से कुल पांच अंक लेकर नौवें स्थान पर रही। अफगानिस्तान नौ मैचों में नौ हार के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। 

वेस्टइंडीज ने साथ ही अपने तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को वर्ल्ड कप से विजयी विदाई दी है। गेल पहले ही कह चुके हैं कि वह भारत के विंडीज दौरे के बाद संन्यास ले लेंगे। 

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जीत से दूर ही रही। अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों में उसको जीत की उम्मीदें जगाई थीं लेकिन जैसे ही वो दोनों आउट हुए विंडीज जीत के रास्ते से हटती चली गई।

 

अफगानिस्तान के लिए इकराम अली खिल ने 93 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाए। उनका बखूबी साथ दिया सलामी बल्लेबाज रहमत शाह ने। शाह ने 78 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाकर 62 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने कप्तान गुलबदीन नैब (5) के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद यह साझेदारी की थी। 

कार्लोस ब्रैथवेट ने रहमत को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेल रहे गेल ने इकराम का विकेट लिया। इकराम का विकेट 188 के कुल स्कोर पर गिरा। 

इन दोनों के जाने के बाद अफगानिस्तान लगातार विकेट खोती रही। नाजीबुल्लाह जादरान (31), असगर अफगान (40) तेजी से रन बनाने की कोशिश की थी, लेकिन दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। मोहम्मद नबी (2), सामिउल्लाह शिनवारी (6), राशिद खान (9), दौलत जादरान (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। 

अंत में सैयद शिरजाद ने 17 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। वह मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए ओशाने थॉमस की गेंद पर फाबियान ऐलेन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। 

विंडीज के लिए ब्रैथेवेट ने चार और केमर रोच ने तीन विकेट लिए। थॉमस और गेल को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले, ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली विंडीज को किसी भी सूरत में 270-280 के पार नहीं जाने देगी, लेकिन निकोलस पूरन (58) और कप्तान जेसन होल्डर (45) ने टीम को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 311 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में चार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाने वाले ब्रैथवेट का भी इसमें योगदान रहा। 

इन दोनों से पहले शाई होप और इविन लुइस ने अर्धशतक जमा टीम के लिए एक बड़े स्कोर का एक मंच जरूरत तैयार किया था, लेकिन विंडीज का मध्य क्रम इसका फायदा नहीं उठा पाया और बड़ा स्कोर मुश्किल लगा रहा था।

होप ने 92 गेंदें खेलकर 77 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं लुइस ने 58 रन बनाने के लिए 78 गेंदें खेलीं और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी जड़े। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। 

दौलत जादरान ने शुरुआत में ही गेल (7) को आउट कर विंडीज को बड़ा झटका दिया। गेल के जाने के बाद लुइस और होप ने टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया। राशिद खान ने लुइस की पारी खत्म की। 

फिर होप और शिमरन हेटमायेर मिलकर एक और साझेदारी की जिससे विंडीज के स्कोर में 65 रनों की बढ़ोतरी हुई। होप की अपेक्षा हेटमायरे तेज खेल रहे थे। उन्होंने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए। तीन गेंदों पर उन्होंने चौके और दो पर छक्के बटोरे। 

गेल को आउट करने वाले जादरान ने हेटमायेर को भी आउट किया। फिर नबी ने होप को राशिद के हाथों कैच करा विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 192 रन कर दिया। 

यहां के कप्तान होल्डर और पूरन ने टीम के खाते में 105 रन डाले। पूरन ने 43 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। होल्डर ने 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और चार छक्के मारे। यह दोनों आखिरी ओवर में आउट हुए फिर इनके अधूरे काम को ब्रैथवेट ने अंजाम दिया।

अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने दो विकेट लिए। सैयद शिरजाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें