डेविड वॉर्नर की पारी गई बेकार,रसेल और रदरफोर्ड के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
आंद्रे रसेल (Andre Russell) और शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 फरवरी) को फर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत धमाकेदार रही और डेविड वॉर्नर ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ मिलकर 6.3 ओवर में 68 रन जोड़े। वॉर्नर ने एक छोर से तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से खिलाड़ी आउट होते रहे।
इस सीरीज में वॉर्नर ने अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने 19 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना सकी।
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट, अकील होसैन ने 1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 79 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर गई। इसके बाद रसेल ने रदरफोर्ड के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। जो इस फॉर्मेट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
रसेल ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 रन औऱ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने 2 विकेट, जेसन बेहरनडोर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एरॉन हार्डी और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिया।