WI vs ENG: क्रिस गेल,ओशाने थॉमस के आगे पस्त इंग्लैंड,वेस्टइंडीज ने 5वां वनडे जीतकर ड्रॉ की सीरीज

Updated: Sun, Mar 03 2019 15:11 IST
Chris Gayle+ Oshane Thomas (CRICKETNMORE)

सेंट लूसिया, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (21/5) की बेहतरीन गेंदबाजी बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (77) की एक और तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। तीसरा मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चौथे मैच में छह विकेट पर 418 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच में मात्र 28.1 ओवर में ही 113 रनों पर ढेर हो गई। 

मेहमान टीम के लिए एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 18, बेन स्टोक्स ने 15 और मोइन अली ने 12 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से थॉमस ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट और कप्तान जैसन होल्डर ने दो-दो जबकि शेल्डन कॉटरेल ने एक विकेट लिया। 

वेस्टइंडीज ने 114 रनों के लक्ष्य को 12.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदों के लिहाज से इंग्लैंड की अब तक की यह सबसे बड़ी हार है। 

वेस्टइंडीज के लिए गेल ने 27 गेंदों की अपनी विस्फोटक पारी में पांच चौके और नौ छक्के लगाए। 39 वर्षीय गेल का यह 51 वां अर्धशतक है। 

उनके अलावा शाई होप ने 13, डैरेन ब्रावो ने नाबाद सात और शिमरन हेटमेयर ने नाबाद 11 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। सीरीज में 424 रन बनाने वाले गेल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें