महिला क्रिकेट : वेस्टइंडीज ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी

Updated: Sun, Sep 30 2018 08:17 IST
Image - ICC/Twitter

टरौबा (त्रिनिदाद), 30 सितम्बर - अनीसा मोहम्मद (24/5) के बाद नताशा मैक्लीन (नाबाद 42) और कप्तान स्टेफनी टेलर (नाबाद 34) की उपयोगी पारियों से वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 101 पर रोक दिया और फिर 27 गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

मैक्लीन ने 46 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के जबकि टेलर ने 30 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के जड़े। हैली मैथ्यूज ने 21 गेंदों पर 17 रन में तीन चौके लगाए। श्

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वेन निकर्क ने 36, मिग्नू डी पीज ने 27 और चलोए ट्राइओन ने 21 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने 24 रन देकर सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा हैली मैथ्यूज ने दो कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक विकेट हासिल किए। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें