वेस्टइंडीज ने यूएई को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

Updated: Fri, Jun 09 2023 23:37 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) की शानदार गेंदबाजी और एलिक अथानेज़ (Alick Athanaze) के अर्धशतक की मदद से संयुक्त अरब अमीरात को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

संयुक्त अरब अमीरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.1 ओवरों में 184 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वृत्य अरविंद ने बनाये। उन्होंने 75 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान और सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 34 गेंद का सामना  करते हुए 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। 

इन दोनों ने 69 (56) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों के अलावा रमीज शहजाद ने 40 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाये। वृत्य ने उनके साथ 55 (65) रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट केविन सिंक्लेयर ने अपने नाम किये। उनके अलावा यानिक कारिया ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं कीमो पॉल और रेमन रेफर को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने मैच को 35.1 ओवर में 6 विकेट खोकर और 185 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट एलिक अथानेज़ ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शमर ब्रूक्स ने 58 गेंद में 2 चौको की मदद से 39 रन का योगदान दिया। एलिक और ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 66 (67) रन जोड़े। संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह, कार्तिक मयप्पन और अयान अफजल खान 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन- मुहम्मद वसीम (कप्तान), लवप्रीत सिंह, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), एलिक अथानेज़, शमर ब्रूक्स, रेमन रीफ़र, कीसी कार्टी, केवम हॉज, रोस्टन चेज़ (कप्तान), कीमो पॉल, यानिक कारिया, केविन सिंक्लेयर, अकीम जॉर्डन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें