श्रीलंका की हार से भारत को टी -20 आईसीसी रैकिंग में हुआ नुकसान

Updated: Mon, Jan 11 2016 15:37 IST

दुबई, 11 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका को टी-20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद आईसीसी ने नई रैकिंग जारी करी है। जिसमें श्रीलंका की नंबर वन रैंकिंग उससे छिन गई है। 118 अंकों के साथ वेस्टइंडीज पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं नई रैकिंग में भारत को भी नुकसान हुआ है और वह एक पायदान खिसककर नंबर आठ पर पहुंच गया है। 

सीरीज की शुरूआत से पहले श्रीलंका 125 अंकों के साथ रैकिंग में पहले नंबर पर थी लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली दो लगातार करारी हार के बाद उसे 7 अंकों को नुकसान हुआ है। वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीनों के अंक 188 हैं लेकिन दशमलव की गणना में दोनों टीमें उससे आगे हैं।  

शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड 114 अंको के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है वहीं पाकिस्तना सातवें नंबर पर है। सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम 108 अंकों के साथ आठवें नंबर थी औऱ भारत सातवें नंबर पर। लेकिन दो मैचों में न्यूजीलैंड को 6 अंक हासिल होने के बाद भारत की टीम आठवें नंबर पर खिसक गई है। जिम्बाब्वे खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद अफगानिस्तान ने अपना नौंवा स्थान बरकरार रखा है।

ताजा आईसीसी रैकिंग इस प्रकार है-

रैंक टीम पॉइंट्स
1 वेस्टइंडीज 118
2 ऑस्ट्रेलिया 118
3 श्रीलंका 118
4 इंग्लैंड 117
5 साउथ अफ्रीका 115
6 न्यूजीलैंड 114
7 पाकिस्तान 114
8 भारत 110
9 अफगानिस्तान 81
10 बांग्लादेश 69

#Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें