'आई लव वेस्टइंडीज, मुझे अभी भी लगता है कि वो दुनिया की नंबर 1 टीम बन सकते हैं '- गौतम गंभीर

Updated: Sun, Jul 02 2023 10:39 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सुपर 6 के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस शर्मनाक हार के साथ वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिसका मतलब ये है कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगी। वेस्टइंडीज के बाहर होने से क्रिकेट फैंस में निराशा छा गई है जबकि कुछ आलोचक भी इस टीम की आलोचना कर रहे हैं।

वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर और लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इस टीम का जोरदार समर्थन किया है। गंभीर ने कहा है कि वो वेस्टइंडीज और वेस्टइंडीज क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें यकीन है कि ये टीम अभी भी दुनिया की नंबर वन टीम बन सकती है। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे वेस्ट इंडीज से प्यार है। मुझे वेस्ट इंडियन क्रिकेट पसंद है। मुझे अब भी विश्वास है कि वो विश्व क्रिकेट में नंबर 1 टीम हो सकते हैं।"

गंभीर के अलावा बाकी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अपना रिएक्शन दिया है। आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि इस टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। अगर पिछले कुछ सालों को देखें तो वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही ये टीम बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप रही है और लगातार प्रदर्शन में गिरावट दिख रही है।

Also Read: Live Scorecard

शायद हो सकता है कि इस बड़े झटके के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में काफी कुछ बदला जाए और नए सिरे से खिलाड़ियों को तैयार किया जाए या फिर यही खिलाड़ी फ्रेंचाईजी क्रिकेट को भूलकर अपने देश के लिए खेलने को तवज्जो दें लेकिन सच तो ये है कि यहां से वेस्टइंडीज की टीम और नीचे नहीं गिर सकती और यहां से ये टीम सिर्फ ऊपर ही जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें