भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज में भी बैकफुट पर नजर आ रही है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है औऱ तीसरा निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भगवान की शरण में पहुंचे और सीरीज हार से बचने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।
विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले सीरीज़ के आखिरी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर का दौरा किया। गंभीर ने सुबह का वक्त निकालकर मंदिर में पूजा अर्चना की और उनका मंदिर में पूजा करने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।