पिछले 12 से 14 महीनों में रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड बिल्कुल अलग रहा है। वनडे और टी-20I में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब टेस्ट की बात आती है, तो भारत को घर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से क्रमशः 3-0 और 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है और यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई गौतम गंभीर की कोच पद से छुट्टी करने का मन बना रही है।
हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि बोर्ड टेस्ट फॉर्मेट में गौतम गंभीर की जगह किसी नए हेड कोच को बदलने या नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से गंभीर की जगह भारत के अगले टेस्ट कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट शुक्ला ने साफ किया है कि गंभीर को भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से नहीं हटाया जाएगा। शुक्ला ने एएनआई को बताया, "मैं हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में मीडिया में चल रही अटकलों के बारे में बहुत साफ करना चाहता हूं। BCCI सचिव (देवजीत सैकिया) ने भी ये बहुत साफ कर दिया है कि गंभीर को हटाने या भारत के लिए कोई नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है।"