भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर कई फैंस और क्रिकेट पंडितों ने नाराजगी जताई थी क्योंकि रोहित के अंडर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था इसके बावजूद रोहित को हटाकर शुभमन को वनडे कप्तान बना दिया गया और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रोहित को कप्तानी से हटाने के फैसले के बारे में एक सनसनीखेज खुलासे से सुर्खियां बटोरी हैं।
तिवारी का मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटाने में हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ हो सकता है। मनोज, जो अपने आईपीएल करियर के दौरान KKR के लिए खेले थे, ने दावा किया कि गंभीर ने अजीत अगरकर को प्रभावित किया होगा ताकि शुभमन गिल को रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में वनडे में टीम का नेतृत्व करने के लिए घोषित किया जा सके।
रोहित, जो 2024 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद पहले ही टी-20I से रिटायर हो चुके थे और पिछले साल मई में टेस्ट क्रिकेट से भी हट गए थे, फिर भी वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और 2027 वर्ल्ड कप से पहले अपने खेल में टॉप पर बने रहने का लक्ष्य बना रहे थे। हालांकि, जब भारत ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए अपनी टीम की घोषणा की, तो शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया। इस कदम से कई लोग हैरान थे, खासकर इसलिए क्योंकि रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर कप्तान के तौर पर अपना आखिरी कार्यकाल खत्म किया था।