39 साल के क्रिस गेल ने शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे

Updated: Thu, Feb 21 2019 10:42 IST
Chris Gayle (Twitter)

21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए इस फॉर्मेट में अपना 24वां शतक जड़ दिया। हालांकि ये शतक उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ ओर इंग्लैंड ने बारबाडोस में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीत लिया।  

गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 12 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 39 साल के गेल वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक मारने का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के खुर्रख खान (43 साल 162 दिन) के नाम है। खुर्रम न 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था। दूसरे नंबर काबिज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (39 साल 212 दिन) ने 2009 में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं गेल ने 39 साल 152 दिन की उम्र में शतक जड़कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

गेल ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इन पारी में जड़े 12 छक्कों के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके 488 छक्के हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के जड़े हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें