AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, महान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को मिला मौका

Updated: Sat, Oct 29 2022 17:27 IST
Image Source: Google

विंडीज क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) को पहली बार मौका मिला है। 26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तागेनारायण के पास 50 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है।

इसके अलावा टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज और शमर ब्रूक्स की वापसी हुई है। 

वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए 10 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में एकत्रित होगी। इसके बाद टीम 17 से 19 नवंबर तक कैनबरा में न्यू साउथ वेल्स इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगा। इसके बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 23 से 26 नवंबर तक चार दिवसीय डे-नाइट वॉर्मअप मैच खेलेगी। 

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 30 नवंबर से होगा और दूसरा और आखिरी टेस्ट 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट होगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। 

बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम 

Also Read: Today Live Match Scorecard

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनर, शमर ब्रूक्स, तेजनारायण चंद्रपॉल , रोस्टन चेज,जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स, डेवोन थॉमस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें