रोहित शर्मा- केएल राहुल और कोहली की तूफानी पारी, भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 241 रनों का लक्ष्य
11 दिसंबर। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 240 रन बनाए।
रोहित शर्मा 34 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल और विराट कोहली ने धमाकेदार रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की खूब धुनाई की।
केएल राहुल 56 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में केएल राहुल ने 9 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं कप्तान विराट कोहली 70 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने अपनी धमाकेदार पारी में 7 छ्क्के और 4 चौके जमाए। कोहली ने केवल 29 गेंद पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
वेस्टइंडीज की ओर से किसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल औऱ पोलार्ड ने 1 - 1 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।