ऋषभ पंत- श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 289 रनों का लक्ष्य !

Updated: Sun, Dec 15 2019 17:54 IST
twitter

15 दिसंबर। श्रेयस अय्यर 70 रन और ऋषभ पंत के 71 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केदार जाधव ने 40 रनों की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसफ ने 2 - 2 विकेट चटकाए तो वहीं पोलार्ड के खाते में 1 विकेट आए। रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर रन आउट हुए। 

गौरतलब है कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। पंत ने 71 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का जमाए तो वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 रनों की पारी में 88 गेंद का सामना किया। अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया। 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। भारत की शुरआत बेहद ही खराब रही थी। रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें