Kemar Roach न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास,वेस्टइंडीज के 4 गेंदबाज ही बना सके हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Tue, Dec 09 2025 10:55 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) के पास बुधवार (10 दिसंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा।

रोच अगर इस मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। अभी तक उन्होंने 86 टेस्ट मैच की 156 पारियों मे 291 विकेट लिए हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास में अभी तक 4 गेंदबाजी 300 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिसमें कोर्टनी वॉल्श कर्टली एम्ब्रोस मैल्कम मार्शल औऱ लांस गिब्स जैसे दिग्गजों का नाम शुमार है।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट

कोर्टनी वॉल्श- 519 विकेट

कर्टली एम्ब्रोस- 405 विकेट

मैल्कम मार्शल- 376 विकेट

लांस गिब्स-309 विकेट

इस सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोच ने क्राइस्टर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लिए, जिसमे दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।

इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 233 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 202) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 409 गेंदों 180 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की जीत को टाला था।

गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

तेज नारायण चंद्रपॉल, केवम होज, एलिक एथेनेज, ब्रेंडन किंग, जॉन कैंपबेल,जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाच, जोमेल वॉरिकन, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स औऱ ओजे सील्ड्स।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें