वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर हुए 2 धाकड़ गेंदबाज

Updated: Tue, Oct 21 2025 08:51 IST
Image Source: AFP

Bangladesh vs West Indies ODI: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद उन्होंने इस सीरीज से वेस्टइंडीज टीम में वापसी की थी और अब कंधे में परेशानी के कारण उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी टल गई है। 

जोसेफ को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी चुना गया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार (20 अक्टूबर) को अपने बयान में कहा, “ उन्हें रिहैब प्रक्रिया शुरू करने के लिए इंग्लैंड में एक स्पेशलिस्ट से परामर्श के लिए सिफारिश की गई है।"

बांग्लादेश सीरीज से पहले जोसेफ अज्ञात चोट के कारण भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने सितंबर में सीपीएल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उस टूर्नामेंट में वह गुयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा थे औऱ टीम के लिए 12 में से पांच मैच खेले थे। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स भी बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए 9 लिमिटेड ओवर इंटरनेशनल मैच खेल चुके 23 साल के ब्लेड्स पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बांग्लादेश दौरे और उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। ब्लेड्स अपने रिहैब के लिए स्वदेश लौटेंगे।

ऑलराउंडर अकील हुसैन और तेज गेंदाबाज रेमन सिमंड्स को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज को ढाका में खेले गए पहले वनडे मैच में 74 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें