LIVE मैच में दिखा गजब नजारा, मास्क पहनकर फील्डिंग करते हुए दिखे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jun 13 2022 12:23 IST
Pak vs WI

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मेजबानों ने रविवार (12 जून) को 53 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक अजीबों-गरीब वाक्या देखने को मिला। दरअसल वेस्टइंडीज टीम के कई खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर खेलते नज़र आए। अब इस घटना से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच के दौरान धूल भरा तूफान आया जिस वज़ह से पहले गेम का बीच में रोकना पड़ा और फिर जब खिलाड़ी मैदान पर उतरे तब वेस्टइंडीज के प्लेयर्स अपनी सेफ्टी के लिए मास्क से अपने चेहरे को कवर करते हुए कैमरे में कैद हुए। यह पूरी घटना पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर से शुरू हुई थी।

बता दें कि कोविड-19 के बाद से ही पूरी दुनिया को मास्क के पीछे अपने चेहरे को रखना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को मास्क के साथ क्रिकेट के मैदान पर शायद ही देखा गया। हालांकि इस धूल भरे तूफान के कारण कैरेबियाई खिलाड़ी को मैदान के अंदर भी मास्क जरूर पहनना पड़ा।

बात करें अगर मुकाबले की तो तीसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इमाम-अल-हक(62) और शादाब खान(86) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 270 रनों का टारगेट सेट किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए अकील होसिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 216 रनों पर ही ढेर हो गई। अकील होसिन ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें