साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 270 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

Updated: Sat, Aug 03 2024 08:00 IST
Image Source: AFP

West Indies vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी हुई, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 270 विकेट दर्ज हैं। रोच काउंटी चैंपियनशिप में घुटने में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को इस सीरीज में आराम दिया गया है, इसलिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा (Joshua da Silva) को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

इंग्लैंड सीरीद का हिस्सा रहे केविन सिंक्लेयर टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह बाएं हाथ में चोट से झूझ रहे हैं। सिंक्लेयर को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान हाथ पर मार्क वुड की गेंद लगी थी। 

वेस्टइंडीज के हेड कोच आंद्रे कोले ने कहा, “ हमने इस सीरीज के लिए अपने उप-कप्तान अल्जारी जोसेफ को आराम देने का फैसला किया है। अल्जारी पर हाल ही में काफी वर्कलोड रहा है, और यह ब्रेक उसे स्वस्थ होने और अपने शीर्ष प्रदर्शन पर लौटने का मौका देगा। केविन सिंक्लेयर अभी चोट से उभर रहे हैं।”

जोमेल वारिकन, जस्टिन ग्रीव्स और अनकैप्ड ब्रायन चार्ल्स को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे जेरेमिया लुइस, अकीम जॉर्डन, किर्क मैकेंजी, और जैकरी मैकास्की को घरेलू सीरीज में बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट 7 अगस्त से त्रिनिदाद, पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसकी शुरूआत 15 अगस्त से होगी। 

साउथ अफ्रीका के खिलाप टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, ब्रायन चार्ल्स, जस्टिन ग्रीव्स, जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, केमर रोच, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें