वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 140 में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Dec 01 2017 10:44 IST

1 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे वेस्टइंडीज के सुनील एम्ब्रिस ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट डेब्यू पर पहली गेंद पर ही (शून्य) हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने वाले कीवी तेज गेंदबाज नील वैगरन पारी का 30वां ओवकर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद शॉर्ट गेंद डाली जिसे खेलने के दौरान एम्ब्रिस का सीधा पैर विकेट पर लग गया और वह आउट हो गए।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

एम्ब्रिस से पहले 140 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 9 क्रिकेटर शून्य पर हिट विकेट आउट हुए हैं। आखिरी बार ऐसा 2003 में हुआ था, जब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले ही हिट विकेट आउट हो गए थे। 

 

इसके अलावा वह टेस्ट डेब्यू पर पर आउट होने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 45.4 ओवरों में 42 रन पर ही सिमट गई। काररन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने 39 रन देकर सात विकेट हासिल किए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट के हिस्से में 2 विकेट आई।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें