पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, चौंकाने वाले नाम शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सेंट किट्स (जमैका), 30 मार्च | पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया। वेस्टइंडीज की इस टीम में कई बड़े नाम नदारद हैं। टीम का कप्तान जेसन मोहम्मद को बनाया गया है।

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सीरीज की शुरुआत रविवार (एक अप्रैल) से हो रही है जो तीन अप्रैल तक चलेगी। यह तीनों मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में टीम का हिस्सा रहे क्रिस गेल, जेसन होल्डर और देवेंद्र बिशू को आराम दिया गया है। आंद्रे मैकार्थी और ओडिएन स्मिथ के रूप में दो नए चेहरे टीम में शामिल किए गए हैं। 

टीम में हालांकि चयनकर्ताओं ने मार्लन सैमुएल्स, दिनेश रामदीन और सैमुएल बद्री के रूप में तीन अनुभवी खिलाड़ियों को चुना है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल के सफल आयोजन के बाद हमारी टीम टी-20 सीरीज के लिए कराची के लिए रवाना होगी। यह दौरा हमारे दोस्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के घर में क्रिकेट की वापसी के प्रयास में एक बड़ा कदम है।"

उन्होंने कहा, "स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार ईस्टर्न स्टार ने सीडब्ल्यूआई और डब्ल्यूआईपीए को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा के जोखिम से निपटा जा सकता है।"

टीम : 
जेसन मोहम्मद (कप्तान), सैमुएल बद्री, रयाद एमरित, आंद्रे फ्लैचर, आंद्रे मैकार्थी, कीमो पॉल, वीरास्वामी पेरुमल, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), मार्लन सैमुएल्स, ओडिएन स्मिथ, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें