लखनऊ टेस्ट : विंडीज ने तीसरे दिन ही अफगानिस्तान को हराया, रहीम कॉर्नवाल बने मैन ऑफ द मैच !

Updated: Fri, Nov 29 2019 16:02 IST
twitter

लखनऊ, 29 नवंबर | वेस्टइंडीज ने यहां अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को तीसरे दिन शुक्रवार को ही 9 विकेट से हरा दिया।

विंडीज ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 187 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद विंडीज ने अपनी पहली पारी में 277 रन बना 90 रनों की बढ़त ले ली।

दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान यहां भी बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और विंडीज ने उसे 120 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 31 रनों का लक्ष्य मिला। विंडीज ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर मैच तीसरे दिन ही अपने नाम किया।

अफगानिस्तान ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 109 रनों के साथ की थी। जेसन होल्डर ने कप्तान राशिद खान (1) को आउट कर अफगानिस्तान को दिन का पहला झटका दिया। होल्डर ने इसके बाद यामिन अहमदजई (1) और अफसर जाजई (7) को आउट कर अफगानिस्तान को समेट दिया।

क्रैग ब्रैथवेट (8) के रूप में विंडीज ने अपना पहला विकेट खोया। लेकिन जॉन कैम्पबेल ने 19 और शाई होप ने नाबाद छह रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें