वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गेंटम का निधन

Updated: Thu, Feb 18 2016 15:15 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 18 फरवरी | वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंडी गेंटम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक त्रिनिदाद एवं टोबैगो के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए एक टेस्ट खेला था।

गेंटम ने बुधवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली। अपनी एकमात्र टेस्ट पारी में गेंटम ने 112 रन बनाए थे। यह टेस्ट क्वींस पार्क ओवल मैदान पर 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था।

गेंटम ने अपनी इस पारी के दौरान जार्ज कारेयू के साथ 145 रनों की साझेदारी की थी। यह मैच ड्रॉ रहा था। कारेयू ने भी इस मैच में शतक लगाया था। एक टेस्ट के अलाोवा गेंटम ने 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 34 के औसत से 2785 रन बनाए। इसमें पांच शतक शामिल हैं। बाद में वह कैरेबियाई क्रिकेट के चयनकर्ता और प्रबंधक बने। वह एक सफल फुटबाल खिलाड़ी भी थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें