ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, ये दो बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Jan 19 2020 12:01 IST
West Indies Cricket Team (Twitter)

किम्बरले, 19 जनवरी| वेस्टइंडीज ने शनिवार को डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को पाने में उसे परेशानी तो जरूर हुई लेकिन 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू फोर्डे ने 23, लियोनाडरे जुलेन ने 20 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया से लिए तनवरी सांघा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी संघर्ष करते रहे। फ्रेसर मैक्गर्क ने उसके लिए सबसे ज्यादा 84 रन बना कुछ सम्मान बचाने की कोशिश की लेकिन कोई और बल्लेबाज उन जैसी पारी नहीं खेल सका। फ्रेसर ने 97 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। निचले क्रम में पैट्रिक रोव ने जरूर 40 रन बना अहम योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जेडन सील्स के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर भी नहीं करने दिया। सील्स ने चार विकेट लिए फोर्डे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए।

यंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें