महिला टी-20 वर्ल्ड कप: पहली बार खिताब जीतने उतरेगी वेस्टइंडीज
कोलकाता, 2 अप्रैल (Cricketnmore): आत्मविश्वास से लवरेज वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम रविवार को अपने पहले टी-20 विश्व कप के लिए तीन बार की विजेता आस्ट्रेलिया से ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में भिड़ेगी। आस्ट्रेलिया अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
आस्ट्रेलिया के लिए उनकी कप्तान मेग लेनिंग इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए सबसे ज्यादा 149 रन बनाए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने 50 गेंदों में 55 रनों की पारी खेल टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। टीम के लिए कप्तान के अलावा इलियस हिली और इलियसे विलानी ने भी अच्छा खासा योगदान दिया है।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित हो सकती है। टीम की लेग स्पिनर क्रिस्टन बिम्स और बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन दोनों ऐसे हालात में वेस्टइंडीज को परेशानी में डाल सकती हैं।
मेगन शट और रेने फारले भी अपनी स्लोअर गेंद से काफी प्रभावी साबित हो सकती हैं।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के पास खोने को कुछ भी नहीं है। वह पहली बार टी-20 विश्व कप का फाइनल खेल रही है।
टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टीम के लिए अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक खेले पांच मैचों में 187 रन बनाए हैं। टीम चाहेगी की वह फाइनल में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखें।
टीम को फाइनल तक पहुंचाने में टेलर के अलावा दियांद्रा डोटिन, हिली मैथ्यूज, शाकूयाना क्विटने ने भी योगदान दिया है।
टीम (संभावित) :
वेस्टइंडीज : स्टेफनी टेलर (कप्तान), हेल मैथ्यूज, ब्रिटनी कूपर, दिआंदर डोटिन, मेरिसा अगुइलएरा, शाकूयाना क्विटने, स्टकी एनी किंग, शेमन कैम्पबेल, अनीसा मोहम्मद, एफी फ्लैचर, शामिला कोनेल, शकिरा सेलमन, केशोना नाइट, केसिए नाइट, ट्रीमेने स्मार्ट।
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), इलियसे विलनी, इलियस हिली, इलियसे पेरी, एलेक्स ब्लैकवेल, जेस जोनासेन, बेथ मूनि, इरिन ओसबोरने, लॉरेन चेटले, मैगन शट, रेने फारले, क्रिस्टन बीम्स, निकोला कारे, साराह कोयटे, होली फर्लिग, ग्रेस हेरिस।
एेजेंसी