वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के पहले T20I में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड,जोस बटलर-निकोलस पूरन इतिहास रचने की दहलीज पर

Updated: Mon, Dec 11 2023 13:17 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs England 1st T20I Stats Preview: वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड के बीद बुधवार (13 दिसंबर) से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा और भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरूआत सुबह 3.30 बजे से होगी। 

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी-20 रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड के बीच कुल 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 14 और इंग्लैंड ने 10 मैच जीते हैं। वहीं कैरेबियाई धरती पर दोनों टीम 13 बार टकराई है, जिसमें वेस्टइंडीज 7 बार और इंग्लैंड 6 बार जीती है। 

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के पहले T20I मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के

इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने के लिए कप्तान जोस बटलर को चार छक्कों की दरकार है। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर इयोन मोर्गन हैं, जिनके नाम 120 छक्के दर्ज हैं। वहीं अभी तक बटलर इस फॉर्मेट में 117 छक्के लगा चुके हैं। 
इसके अलावा नौ चौके लगाते ही बटलर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लेंगे। 

 
 

इंग्लैंड के लिए 100 विकेट

दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। 

पूरन के 100 छक्के

निकोलस पूरन को टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 2 छक्के जड़ने की दरकार है। फिलहाल वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और एविन लुईस की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। गेल के नाम 124 औऱ लुईस के नाम 111 छक्के दर्ज हैं। 

ब्रेडन किंग के 1000 रन

Also Read: Live Score

ब्रेंडन किंग 23 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। किंग ने अब तक 38 पारियों में 27.91 की औसत से 977 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल 34 पारी और एविन लुईस 35 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें