तीसरा वनडे: भारत बनाम वेस्टइंडीज ( प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट)

Updated: Wed, Aug 14 2019 18:48 IST
twitter

पोर्ट ऑफ स्पेन, 14 अगस्त | वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बुधवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्य रहा था जबकि भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रनों से जीता था। 

भारत ने तीसरे मैच में कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल को अंतिम-11 में जगह दी है जबकि विंडीज ने दो बदलाव किए हैं। 

मेजबान टीम ने शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस को बाहर बिठाया है। इन दोनों के स्थान पर कीमो पॉल और फाबियान ऐलन टीम में आए हैं। 

टीमें :- 

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल। 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, फाबियान ऐलन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें