पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को दिया बल्लेबाजी का न्यौता,देखें प्लेइंग इलेवन

Updated: Thu, Aug 22 2019 20:10 IST
India vs West Indies (Twitter)

एंटिगा, 22 अगस्त | वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत का यह पहला टेस्ट मैच है।

मेजबान वेस्टइंडीज के लिए शमर ब्रुक्स अपना पदार्पण करने जा रहे हैं। मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। 

भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को अंतिम एकादश में मौका दिया है। दोनों पारी की शुरुआत करेंगे। रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

टीम :

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), मिग्यूएल कमिंस, शेनन गेब्रियल, केमार रोच। 

भारत : मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें